उत्तर::- उत्तल लेंस पर जब प्रकाश की समांतर किरणे आपकी तो होती है तो लेंस से अपवर्तन के बाद यह समांतर किरणे एक बिंदु पर मिलती है इससे स्पष्ट होता है कि उत्तल लेंस समांतर किरणों को अभिसारित करता है इस गुण के कारण अभिसारी लेंस कहते हैं
प्रशन::- शॉर्ट सर्किट क्या है इससे क्या हानियां हो सकती है
उत्तर:::- शॉर्ट सर्किट:- किसी विद्युत संयंत्र में धारा का प्रोईध से प्रभावित होना शॉर्ट सर्किट कहलाता है
हानियां:- 1. प्रतिरोध कम होनेेेेेेे के कारण तारे अधिक गर्म हो जााती हैं और उनकेेे ऊपर चढ़े रोधी पदार्थ चल जाते हैं
2. तारों के ऊपर चढ़े रोधी पदार्थ जल जानेेेेेेे से तारे नंगी हो जाती है जित विद्युुत शार्ट सर्किट लग जाता हैं
3. विद्युत उपकरण बेकार हो जाता है
4. इससे घरों ,दुकानोंं आदि मेंं आग लग जा सकती हैं
5. विद्युयुत धारा का प्रवाह अवरुद्धध हो जाता हैंं
प्रशन::- फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम
अथवा:- विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित दक्षिण हस्त अंगूठा का नियम लिखें
उत्तर::- फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम से चुंबकीय क्षेत्र के लमवत व गतिमान चालक में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा ज्ञात की जाती है इस नियम के अनुसार यदि हम दाएं हाथ का अंगूठा तथा इसके पास वाली अंगुलियों एक साथ इस प्रकार फैलए कि दोनों परस्पर एक दूसरे पर लंबवत हो तब यदि पहली अंगुली चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करें तो बिचली वाली अंगुली चालक में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा की ओर संकेत करेगी
Very nice sir
जवाब देंहटाएं