धातु और अधातु क्या है उदाहरण सहित जानकारी

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

                 
धातु और अधातु क्या है उदाहरण सहित जानकारी

  👉 धातु एवं अधातु 👈

👉 धातु को धन विद्युती तत्व कहते हैं। उदाहरण: सोना, चांदी, तांबा, सोडियम, पोटैशियम, पारा इत्यादि ।
👉 अधातु को ऋण विद्युती तत्व भी कहते हैं। उदाहरण: गंधक, कार्बन, आक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, फास्फोरस इत्यादि ।
👉अयस्क मे मिले अशुद्ध पदार्थ को गैंग कहते है।
👉4 लोहे मे जंग लगना रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है।
👉 जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता है। लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ फेरिसोफेरिक आक्साइड होता है।
👉 टंगस्टन तंतु के उपचयन को रोकने के लिए विजली के बल्ब से हवा निकाल दी जाती है
👉 प्लेटिनम सबसे कठोर धातु है।
👉 चांदी एवं तांबा विद्युत धारा का सर्वोत्तम चालक हैं।
👉 सोडियम पराक्साइड का उपयोग पनडुब्बी जहाजों तथा अस्पतालों आदि की बंद हवा को शुद्ध करने मे होता है।
👉 कैडमियम का प्रयोग नाभिकीय रिएक्टरों मे न्यूट्रान मंदक के रूप में, संग्राहक बैट्रीयों मे तथा निम्न गलनांक की मिश्र धातु बनाने में होता है
👉 गैलियम धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था मे होता है
👉 नाइक्रोम; निकिल, क्रोमियम और आयरन का मिश्र धातु है।
👉 फ्लैश बल्बों में नाइट्रोजन गैस के वायु मण्डल मे मैग्निशियम का तार रखा होता है।
👉 पिटवा लोहा में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है, अतः यह
अपेक्षाकृत शुद्ध होता है।
👉 मानव शरीर में तांबा की मात्रा मे वृद्धि होने विल्सन नामक रोग हो जाता है ।
👉 सिल्वर आयोडाइड का उपयोग कृत्रिम वर्षा कराने मे होता है।
👉 सिल्वर नाइट्रेट का उपयोग निशान लगाने वाली स्याही बनाने मे होता है। मतदान के समय इसी से निशान लगाया जाता है।
👉 सिल्वर ब्रोमाइट का प्रयोग फोटोग्राफी में होता है।
👉 4 प्लेटिनम को सफेद सोना कहा जाता है।
👉 ट्यूबलाइट मे समान्यतः पारा का वाष्प और आर्गन गैस भरी रहती है।
👉 विद्युत उपकरणों मे प्रयुक्त होने वाला फ्यूज तार लेड और टिन से बना मिश्र धातु होता है।
👉 प्लूटोनियम एक भारी रेडियोसक्रिय धातु है, इसका उपयोग परमाणु बम बनाने में होता है । हिरोशिमा एवं नागासाकी पर गिराये गए बम इसी के बने थे ।


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US