Bihar board class 10th science objective question answer Board model question Answer 2025 कक्षा 10 विज्ञान का वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर बोर्ड परीक्षा 2025 में आने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

 विज्ञान का वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रश्नों का उत्तर निचे दिया गया है विद्यार्थियों पहले बना ले उसके बाद उत्तर मिलाएं 

👉 ऐसे ही प्रत्येक विषय का नोट्स /प्रश्न उत्तर चाहिए तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 
👉 यदि आप एक शिक्षक हैं तो दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े शिक्षक संबंधी नोटिफिकेशन पाने के लिए
https://chat.whatsapp.com/J2CGanSHsYj6OJxX8uXxKW
1. वायु में अभिसारी लेंस है :
(A) काँच का अवतल लेंस
(C) काँच का उत्तल लेंस
(B) काँच का समतलावलत लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
2. फोकस दूरी 20 cm के अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी 
(A) 15 cm 
(B) 10 cm 
(C) 40cm 
(D) 60cm
3. एक विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200 ओम है।
वोल्ट के विद्युत स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा ?
(A) 12 एम्पियर
(B) 28 एम्पियर
(C 2 एम्पियर
(D) 0.18एम्पियर
4. इंद्रधनुष रंगीन क्यों होता है ?
(A) जल कण द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण के कारण
(B) जल कण द्वारा अवशोषण के कारण
(C) वायु द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
5. एक प्रकाश किरण एक समतल दर्पण पर लम्बवत् आपतित होती है। परावर्तन कोण का मान होगा 
(A) 135.
(B)9%
(C) 45
(D) 0
6. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है :
(A) विद्युत धारा का
(B) समय का
(C) विद्युत ऊर्जा का
(D) विद्युत शक्ति का
7. ऐमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणी क्रम में
(C) (A) और (B) दोनों
(B) समांतर क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
8. सेल का विद्युत वाहक बल है :
(A) सेल द्वारा इकाई आवेश पर लगाया गया बल
(B) विद्युत वाहक बल
(C) सेल द्वारा इकाई आवेश पर किया गया कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
9. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है :
(A) कोयला
(C) पानी
(B) लकड़ी
(D) सूर्य
10. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
(A) r = 2f
(B) f=r
(C) f =2/r
(D) r=f/2
11. मानव नेत्र में :
(A) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता।
(B) अवतल लेंस होता है।
(C) उत्तल लेंस होता है।
(D) उत्तल दर्पण होता है।
12. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है?
(A) कॉर्निया
(C) रेटिना
(B) आइरिस
(D) पुतली
13. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है :
(A) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) प्रेरित चुम्बकत्व पर
14. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
(A) कोयला
(C) गोबर गैस
(B) लकड़ी
(D) ये सभी
15. जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है, उसे कहा जाता है :
(A) प्रकाश स्रोत
(C) दीप्तिमान वस्तु
(B) किरण पुंज
(D) इनमें सभी
16. सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) बाजार में
(C) दोनों
(D) इनमें सभी
17. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?
(A)  1/v+1/u=1/f
(B) 1/u+1/v = 1/f
(C) 1/v+u/1=1/f
(D) इन में से कोई 
18. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता
(A) जंगल में
(B) बाजार में
(C) खेतों में
(D) इनमें सभी
19. तारों के टिमटिमाने की व्याख्या
(A) अपवर्तन का सिद्धान्त
(B) प्रकीर्णन का सिद्धान्त
(C) वर्ण विक्षेपण का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सामान्य नेत्र के रेटिना पर बनने
(A) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
21. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा 
(A) बहुत अधिक 
(B) बहुत कम 
(C) 3 एम्पियर 
(D) 4 एम्पियर
22. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पीयर ने
(D) फ्लेमिंग ने
23. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है :
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
24. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है :
(A) cm
(B) cm-1 
(C)m-1
(D)m
25. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है ?
(A) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) प्रकाश के परार्वत्तन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
26. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(A) मैक्सवेल ने
(C) एम्पीयर ने
27. 1 किलोवाट बराबर होता है :
(A) 3.6 x 106J
(B) 3.0 x 105 J
(C) 3.6 J
(D) 3.0 J
28. एथेनॉइक अम्लं को सामान्यतः क्या कहा जाता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(C) बेंजोइक अम्ल
(B) ऐसीटिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
29. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने में उपचयन की गति हो जाती है :
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) बराबर 
(D) अति तीव्र
30. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu + O2 → 2CuO
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(B) कॉपर का अवकरण
(D) 'A' और 'B' दोनों
31. सोडियम फॉस्फेट का अणुसूत्र होता है :
(A) NaPO4
(C) Na, (PO),
(B) Na3PO4
(D) Na, PO
32. एथिल ऐल्कोहॉल का व्यापारिक उत्पादन किस रासायनिक क्रिया द्वारा
किया जाता है ?
(A) उपचयन
(C) किण्वन
(B) अपचयन
(D) भर्जन
33. आवर्त सारणी के किसी समूह के सभी तत्त्वों की संयोजकता होती है :
(A) समान
(C) A और B दोनों
(B) भिन्न
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्न में से कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(C) भोजन का पचना
35. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?
(A) हल्दी
(C) फेनॉलफ्थैलीन
(B) श्वसन
(D) अवक्षेपण
(B) मेथिल ऑरेंज
(D) इनमें से कोई नहीं
36. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
(D) काला
CaO(s) + CO2 (g) किस प्रकार का
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
37. समीकरण CaCO3(s)
ऊष्मा
समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी (D) प्रतिस्थापन
38. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है?
(A) 6.0 से 6.8
(C) 2.1 से 3.8
(B) 7.0 से 7.8
(D) 5.1 से 5.8
39. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है :
(A) रिलैक्सिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) इंसुलिन
40. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH
(B) CO2 
(C) CaCl 2 
(D) NH3
41. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
42. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
43. कैल्सियम सल्फेट अर्द्धहाइड्रेट/ हेमिहाइड्रेट का अन्य नाम है :
(A) जिप्सम
(C) विरंजक चूर्ण
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) इनमें से कोई नहीं
44. ऑक्सीजन (O) की परमाणु संख्या है 
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
45. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है :
(A)-OH 
(B) —CHO 
(C) —COOH 
(D) —CO
46. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते है :
(A) ऑक्सीकारक
(C) अभिकारक
(B) अवकारक
(D) प्रतिफल
47. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) H2
(B) CH4 
(C) C2Ho
(D) C4H 10
48. निम्न में से कौन मुख्यतः बायोगैस है ?
(A) NaOH
(B) NaCl
(C) CaCO3
(D) Na2CO3
49. कार्बन क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
50. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन में बनता है:
(A) जाइगोट
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु 
(D) सर्प
51. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है :
(A) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
(B) जीनप्ररूप या जीनोटाइप
(C) आनुवंशिकी
(D) वीर्य
52. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीय उपभोक्ता है :
(A) हरा पौधा 
(B) मेंढ़क
(C) ग्रास हॉपर
(D) सर्प
53. रक्त में आयरन की कमी से
(A) टी. बी.
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
54. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीव
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
55. ऑक्जीन है-
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइडेट
56. मानव में डायलिसिस थैली है-
(A) नेफ्रॉन
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) मृतजीवी
(D) कोई नहीं
57. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते है-
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) कोई नहीं
58. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है?
(A) सरसों
(B) गुड़हल 
(C) पपीता
(D) मटर
59. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
60. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी
61. ओजोन परत पायी जाती है-
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(D) ट्रोपोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
62. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते है :
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटनकर्ता
(D) सूक्ष्मजीव
63. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट ( ATP ) है :
(A) ऊर्जा का वाहक
(B) ऊर्जा का संग्राहक
(C) ऊर्जा का सिक्का
(D) इनमें सभी
64. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है :
(A) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
65. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज 
(D) प्रकाश
66. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है ?
(A) अधिवृषण
(C) वृषण
(B) शुक्रवाहिका
(D) शुक्राशय
67. ओजोन परत के अवक्षय से कौन-सी बीमारियाँ उत्पन्न होती है ?
(A) त्वचा कैंसर
(B) मोतियाबिंद
(C) उत्परिवर्तन
(D) इनमें सभी
68. एक नर हार्मोन है 
(A) एड्रीनलीन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) टेस्टोस्टेरॉन
69. शुक्राणु का निर्माण होता है :
(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में
70. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है :
(A) दो
(C) चार
(B) गर्भाशय में
(D) इनमें सभी में
71. निम्नांकित में से कौन पुनरूद्भवन का उदाहरण है ?
(A) हाइड्रा
(B) मेढक
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
72. प्रकाश की ओर प्ररोह की गति है :
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) मेढक
(C) रसायनानुवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
73. मूत्र का पीला रंग किस वर्णक के कारण होता है ?
(A) क्रोमोप्लास्ट
(B) जलानुवर्तन
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) प्रकाशानुवर्तन
74. थायरॉक्सीन हॉर्मोन के संश्लेषण में किसका होना आवश्यक है ?
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन 
(C) मैंगनीज
(D) आयरन 
75. निम्न में से कौन-सा जीवाणु जनित रोग नहीं है ?
(A) मस्सा
(B) सिफिलिस
(C) गोनोरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
76. कोशिकीय ईंधन निम्न में से कौन है ?
(A) प्रोटीन
(B) ग्लूकोज
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
77. स्वस्थ व्यक्ति का सिस्टोलिक रक्तचाप होता है
(B) 120mm Hg
(A) 140 mm Hg
(C) 100mm Hg
(D) 80 mm Hg
78. सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है
(A) एड्रिनल
(B) थाइरॉइड
(C) पीनियल
(D) इनमें से कोई नहीं
79. निम्नलिखित में कौन मनुष्य का एक उत्सर्जी अंग नहीं है 
(A) फेफड़ा
(B) वृक्क
(C) अग्न्याशय 
(D) त्वचा
80. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ का उत्सर्जन होता है ?
(A) यूरिया
(B) अमोनिया
(C) यूरिक अम्ल
(D) इनमें से सभी


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US