(A) ब्रीगण्ड से
(B) वर्तिका से
(C) भ्रूणकोष से
(D) अंडाशय से
उत्तर-(A)
2. अंकुरण की स्थिति में भ्रूण का पोषण किसके द्वारा होता है?
(A) प्रांकुर से
(B) बीजपत्र में संचित खाद्य पदार्थ से
(C) मूलांकुर से
(D) इनमें किसी से भी नहीं
उत्तर-(B)
3. कैलस का निर्माण होता है-
(A) लैंगिक जनन में
(B) बीजाणुजनन में
(C) मुकुलन में
(D) ऊतक संवर्धन में
उतर-(D)
4. बाह्यदल एवं दलपुंज को कहा जाता है-
(A) आवश्यक अंग
(B) सहायक अंग
(C) एकलिंगी संरचना
(D) द्विलिंगी संरचना
उत्तर-(B)
5. मानव में नर-गोनाड कहलाता है-
(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) शुक्राशय
(D) शुक्रजनन नलिका
उत्तर-(A)
6. अंडाणु अवस्थित होता है-
(A) बीजांड में
(B) अंडाशय में
(C) वर्तिका में
(D) भ्रूणकोष में
उत्तर-(B)
7. भ्रूणकोष अवस्थित रहता है-
(A) परागकोश में
(B) वृंत में
(C) बीजांड में
(D) दलपुंज में
उत्तर-(C)
8. शुक्रजनन नलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?
(A) वृषण में
(B) शुक्राशय में
(C) शुक्रवाहिका में
(D) अधिवृषण में
उत्तर-(A)
9. मानव पुरस्थ ग्रंथि का कार्य है-
(A) मूत्र का निर्माण करना
(B) नर युग्मक का निर्माण करना
(C) शुक्राणु का निर्माण करना
(D) वीर्य का निर्माण करना
उत्तर-(D)
10. स्व-परागण किन पौधों में संभव है?
(A) एकलिंगी
(B) केवल उभयलिंगी
(C) किसी प्रकार के पौधों में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B)
11. निषेचन के बाद युग्मनज विभाजित होकर बनाता है-
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) भ्रूणकोष
(D) भ्रूण
उत्तर-(D)
12. मानव वृषण अवस्थित होता है-
(A) उदरगुहा में
(B) वक्षगुहा में
(C) वृषणकोष में
(D) शुक्राशय में
उत्तर-(C)
13. मनुष्य में शुक्राणु तथा अंडाणु का निषेचन होता है-
(A) मादा के योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) ग्रीवा में
(D) फैलोपियन नलिका में
उत्तर-(D)
14. भ्रूण का विकास होता है-
(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपिअन नलिका में
(C) नारी के योनि में
(D) ग्रीवा में
उत्तर-(A)
15. लैंगिक जनन संचारित रोग हप्रिस है-
(A) वैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) यीस्ट-जनित रोग
उत्तर-(B)
16. मानव में मासिक चक्र की अवधि होती है-
(A) 30 दिनों की
(B) 24 दिनों की
(C) 28 दिनों की
(D) 32 दिनों की
उत्तर-(C)
17. मानव भ्रूण का विकास निम्नलिखित में किस अंग में होता है?
(A) सर्विक्स में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) अंडवाहिकाओं में
उत्तर-(B)
18. जीव जिस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करता है, उसे कहते हैं-
(A) जनन
(B) श्वसन
(C) प्रचलन
(D) उत्तेजनशीलता
उत्तर-(A)
19. प्लेनेरिया में अलैंगिक जनन निम्न में कौन-सी विधि द्वारा होता है?
(A) बीजाणु जनन
(B) अपखण्डन
(C) मुकुलन
(D) विखण्डन
उत्तर-(B)
19. अलैंगिक जनन के दौरान उस विभाजन को, जिसके द्वारा एक व्यष्टि से खंडित होकर अनेक व्यष्टि उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) बहुखण्डन
(B) द्विखण्डन
(C) अपखण्डन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
20. वैसे जीव जिनके नर और मादा लिंग अलग-अलग जीवों में पाये जाते हैं, उन्हें कहते हैं-
(A) एकलिंगी जीव
(B) द्विलिंगी जीव
(C) उभयलिंगी जीव
(D) हर्माफ्रोडाइट
उत्तर-(A)
21. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी उपाय है?
(A) कंडोम
(B) डायाफ्राम
(C) कॉपर-T’ एवं लूप
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
22. सर्जिकल विधि द्वारा फैलोपिअन नलिका को अवरुद्ध करना क्या कहलाता है?
(A) पुरुष नसबन्दी
(B) स्त्री नसबन्दी
(C) MTP
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
23. लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करने वाले हॉर्मोन को क्या कहते हैं?
(A) प्रोजेस्टेरॉन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) वृद्धि हॉर्मोन
उत्तर-(C)
24. मानव में दोनों ओर की अंडवाहिकाएँ संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना बनाती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) मलाशय
(D) शुक्राशय
उत्तर-(B)
25. इनमें कौन शुक्राणुओं का संग्रह-स्थान है जहाँ शुक्राणु परिपक्व तथा सक्रिय होकर निषेचन योग्य बनते हैं?
(A) वृषण
(B) शुक्र-जनन नलिकाएँ
(C) अधिवृषण
(D) शुक्र वाहिका
उत्तर -(C)
26. जनसंख्य नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक सर्जिकल विधि है-
(A) कॉपर-T
(B) स्त्री नसबंदी
(C) लूप
(D) पुरुष नसबंदी
उत्तर -(B)
27. परिणवा फियन फॉलिकिल से अंडाणु उत्सर्जन की क्रिया क्या कहलाती है?
(A) अंडोत्सर्ग
(B) निषेचन
(C) कॉपस ल्यूटियम
(D) संगलन
उत्तर-(A)
29. जीवों में जनन की वह सार्थक विधि जिसके द्वारा अधिक विभिन्नता उत्पन्न होने की संभावना रहती है उसे क्या कहते हैं?
(A) अलैंगिक जनन
(B) ऊतक संवर्धन
(C) लैंगिक जनन
(D) पुनर्जनन
उत्तर- (C)
30. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक कारक यांत्रिक विधि है-
(A) कंडोम
(B) टयूबेकटोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) कॉपर-T
उत्तर-(D)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें