One Day पहले दिन से English बोलना सीखे English Speaking बोलने में क्या-क्या सीखना चाहिए कौन से Words को याद करें

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

One Day पहले दिन से English बोलना सीखे English Speaking बोलने में क्या-क्या सीखना चाहिए कौन से Words को याद करें 

Different words are used in English to wish at different time.
हिंदी मैं अभिवादन के लिए दिन के किसी भी समय ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार’ कहते है. इंग्लिश मैं अभिवादन का शब्द समय के अनुसार बदल जाता है.
👉 सुबह में ‘good morning’, दोपहर (12 बजे से पहले तक)
👉 दोपहर ‘good afternoon’ और शाम (5 बजे से पहले तक) 
👉 शाम good evening’ (5 बजे के बाद )

👉दिन मैं विदाई के समय ‘good day’ और रात मैं विदाई के समय ‘good night’ कहते है.

हिंदी मैं In English
अभिवादन (इनफॉर्मल ग्रीटिंग) Hi Dear!, Hi Ankita!, Hello Aunty! Hello Didi!
नमस्ते पिताजी Good morning, Papa (or Dad)
नमस्ते सर Good afternoon, Sir.
अच्छा शुभ रात्रि, मम्मी Good night, Mummy
विदाई के समय इन शब्दों का भी प्रयाग करते है
अच्छा चलते है, दोस्तों Goodbye, friends.
अच्छा Bye, bye
अच्छा फिर मिलेंगे Bye, see you
👉English main – चाचा, मामा, मौसा, फूफा – सभी को ‘Uncle’ कहते है.
👉English main – चाची, मामी, मौसी, बुआ – सभी को ‘Aunt or Aunty’ कहते है.
इंग्लिश मैं – चचेरे, ममेरे, फुफेरे भाई या बहिन को केवल ‘Cousin’ कहते हैं . Cousin brother या cousin sister कहना गलत है.

👉 इंग्लिश मैं – महिला को रेस्पेक्ट देने के लिए ‘मैडम’ एंड पुरुष को रेस्पेक्ट देने के लिए ‘सर’ का प्रयोग करते है.

पिताजी आये है', 'उन्होंने (पिताजी ने) आपको बुलाया है', 'सोलंकी जी अभी गए है' - हिंदी मैं रेस्पेक्ट देने के लिए बहुवचन का प्रयोग करते है परन्तु इंग्लिश मैं एकवचन का ही प्रयोग करते है अर्थात 'Father has come', 'He (pitaji) has called you', 'Mr Solanki has just left'. इंग्लिश मैं – आदमी के नाम से पहले ‘Mr’, विवाहित महिला के नाम से पहले ‘Mrs’,अविवाहित महिला के नाम से पहले ‘मिस’ का प्रयोग करते है. ‘Ms’ का प्रयोग दोनों विवाहित तथा अविवाहित महिला के नाम से पहले किया जाता है. आजकल ज्यादातर ‘Ms’ का प्रयोग होता है.

👉 My, Our, Your - अपना, अपनी, अपने

हिंदी मैं प्रयोग होने वाले शब्द ‘ अपना, अपनी, अपने’ के लिए इंग्लिश मैं सब्जेक्ट के अनुसार अलग-अलग शब्द का प्रयोग करते है: अगर Subject “ “ है तो “ “ लिखेंगे

अगर Subject “ “ है तो “ “ लिखेंगे
I My (मेरी)
You Your (तुम्हारी)
He/Rajat (any name) His (उसकी)
She/Rajni (any name) Her(उसकी)
They Their (उनकी)
It Its (इसकी)

वाक्य Sentence
मेरे पास मेरी कार है. I have my car.
तुम्हारे पास तुम्हारा पेन है. You have your pen.
उसके पास उसकी पेंसिल है. He has his pencil.
उसके पास अपनी कांगी है. She has her comb.
उनके पास अपने बैग है. They have their bags.
उसके (बकरी) पास अपनी घंटी है. It (goat) has its bell.
तुम्हारे पास मेरी बुक है. You have my book.
उसकी नेलपेंट दिव्या के पास है. Her nail-paint is with Divya.
Exclamatory Word(s) - भावबोधक शब्द

English is a live language and in Good English, facial expression, body movements and pitch of voice variations are implied. While speaking English, please do not speak only words, feel the emotion of the words/sentence and then speak the sentence bringing expressions in voice and on face. Observe the facial expressions, shoulder movements and eye movements in English movies or English programmes and practice from the beginning.

- Given below is a list of word/words which you should start using to express emotions, surprise etc in day-to-day conversation.

इंग्लिश एक जीवंत भाषा है जिसमे चेहरे के भाव, शरीर की हरकते और आवाज का उतार चढ़ाव शामिलहै. इंग्लिश बोलते समय केवल शब्दों को न बोले, अपितु शब्द/वाकया के भाव को चेहरे और आवाज मैं लाते होय बोले. चेहरे के भाव, कंधो की हरकत तथा आँखों की मूवमेंट को इंगिलश फिल्म या इंग्लिश प्रोग्राम मैं नोट कराय और अपनी बोलचाल मैं शामिल कराय.
- रोजमर्रा की बोलचाल मैं नीचे दिए भावबोधक शब्द/शब्दों को अपनी भावनाय, आश्चर्य, आदि को व्यक्त मैं शामिल कीजिये.

वाक्य- Sentence
बहुत अत्छा/प्रभाशाली -Awesome!
अति सुन्दर! -Beautiful!
सावधान!- Beware!
ईश्वर की कृपा से! -By God’s grace!
अब चाहे जो हो! -Come what may!
बहुत बढ़िया! -Excellent!
आपके स्वस्थ्य के लिए! -For your good health!
बेकार की बात है! -How absurd!
तुम्हार इतनी हिम्मत! -How dare you!
बड़े अपमान की बात है! How disgraceful!
छी छी! How disgusting!
कितनी सुन्दर! How lovely!
कितना गन्दा! How nasty!
बड़े दुःख की बात है! How sad!
क्या खूब! How sweet!
जल्दी करिये ! Hurry up, please!
सच! Is it!
सुनिए! Listen, please!
वाह, वाह ! Marvelous!
भगवन आपको खुश रखे! May God bless you!
जरूर/स्पष्ट रूप से! Obviously!
बेशक! Of course!
चुप रहिये! Please, keep quite!
सचमुच! Really!
ईश्वर का धन्यवाद! Thank God!
कहीं नजर न लगे! Touch wood!
संभल कर! Watch out!
शाबाश! Well done!
कितना सुखद आश्चर्य! What a pleasant surprise!
कितने शर्म की बात है! What a shame!
कितना बढ़िया सुझाओ है! What an idea!
क्या बेहूदगी है! What nonsense!
आश्चर्यजनक! Wonderful!


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US