कार्यालय आदेश
परीक्षा नियंत्रक (विविध), बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के पत्रांक- के0वि0 - 524 / 2024 दिनांक - 18.
07.2024 के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षकों हेतु आयोजित सक्षमता परीक्षा - 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों
का रिजल्ट कार्ड समिति कार्यालय के प्राधिकृत दूत द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्राप्त कराया गया है।
निदेशानुसार वर्ग - (1-5) एवं वर्ग (6-8) के रिजल्ट कार्ड का वितरण निम्नांकित तालिका के अनुसार
जिला शिक्षा कार्यालय, शिक्षा भवन, करमगंज, दरभंगा में किया जाएगा। रिजल्ट कार्ड वितरण के समय प्रवेश-पत्र
की छायाप्रति, वेब कॉपी एवं फोटोयुक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा वैध पहचान-पत्र की मूल प्रति देखकर
ही अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड संबंधित विद्यालय प्रधान को उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में बिना
वैध पहचान-पत्र के रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। रिजल्ट कार्ड वितरण की प्राप्ति रसीद रिजल्ट
कार्ड विवरणी एवं सारणीयन पंजी प्राधिकृत कर्मी कार्यालय में संधारित एवं सुरक्षित रखेंगे।
संबंधित विद्यालय प्रधान उपरोक्त सभी विवरणी यथा एडमिट कार्ड, वेब कॉपी रिजल्ट कार्ड एवं संबंधित
शिक्षक का वैध फोटो पहचान-पत्र की कॉपी अभिप्रमाणित करते हुए अपने-अपने विद्यालय के सभी सक्षमता
परीक्षा-2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड की मूल प्रति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। रिजल्ट कार्ड
संबंधित शिक्षक को मूल रूप में तीन दिनों के अंदर प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी
को हस्तगत करावेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें