आयोग ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को यह पाठ्यक्रम अपनाने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी है। नई व्यवस्था से छात्रों को विदेशी संस्थानों में दाखिले और बाहर जाकर
रोजगार के लिए ज्यादा सुविधा होगी। यूजीसी नियम के अनुसार, जो छात्र तीन साल में स्नातक करना चाहते हैं, उन्हें 120 क्रेडिट हासिल करने होंगे। वहीं, स्नातक ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र- छात्राओं को 160 क्रेडिट हासिल करना होगा। अगर कोई छात्र रिसर्च करना चाहते हैं तो उन्हें उन्हें अपने चार साल के पाठ्यक्रम में एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना होगा। इससे उन्हें रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी। फिलहाल में छात्रों को 3 साल के स्नातक पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है। नए नियमों के तहत छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट विकल्पों की भी अनुमति दी गई है। इसके अनुसार, अगर कोई छात्र तीन साल से पहले पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे बाहर निकलने के तीन साल के भीतर फिर से शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही छात्र को सात साल की निर्धारित अवधि के भीतर अपनी डिग्री पूरी करनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें