बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1464 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पिछले साल 13 लाख 86 हजार 334 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी। इसमें 16 लाख 35 हजार 383 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1500 केन्द्र बनाए गए हैं।
यह जानकारी शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए दी। वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में इंटर, मैट्रिक, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, द्वितीय वर्ष की परीक्षा, एसटीईटी, सिमुलतला सहित औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने, परीक्षा की तारीख, रिजल्ट आदि की पूरी जानकारी है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 6 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित होगी। एसटीईटी और डीएलएड परीक्षा भी अब ऑनलाइन ही होगी।
Intermediate का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर को आने की संभावना है परीक्षार्थीगण अपने कॉलेज में जाकर एडमिट कार्ड पर मोहर लगवा कर एग्जाम सेंटर पर ले जाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें