प्रकाश परावर्तन तथा अपवर्तन भौतिक 1 अंक के प्रश्न उत्तर कक्षा 10 Bihar board physics class 10th objective type question answer 2023 part 1

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

1. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (H) का मान होता है
(A) sản r/sin i
(B) sin i/sin r
(C) sin ixsin r
(D) sini sin r
उत्तर- (B)

2. किसी लेंस की क्षमता 2D है, इसकी फोकस दूरी हो
(A) 0.5m
(B) 0.5cm
(C)-05cm
(D)-0.5m
उत्तर (B)

3. कौन-सा दर्पण आमतोर पर वाहनों में पाछे देखन के दर्पण के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
उत्तर(B)

4. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है, इसकी प्रतिविम्ब की प्रकृति कैसी होगी?
(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक या काल्पनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)

5. किसी उत्तन लेंस की फोकस दूरी हमेणा होती है
(A) (+)Ve
(B) (-) Ve
(C) (ive
(D) ()Ve
उत्तर (A)

6. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पशुदृश्य दणों के का में किया जाता है? 
(A) समतल दर्पण
(B) उपतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)

7. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी होती है? 
(A) समतल दर्पण 
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)

8. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के बिज की बिंब दूरी ली जाती है। सामने रखे गये
(A) धनात्मक 
(B) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

9. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?
(A) मीटर
(B) सेंटीमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) मात्रकविहीन
उत्तर-(D)

10. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल अवतल लेंस 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (B)

11.यदि किसी समबाहु त्रिभुज प्रिज्म में निर्गत कोण और विचलन कोण क्रमण: 40° और 30° हैं, तो आपतन कोण है
(A) 40°
(B) 50*
(C) 60°
(D) 70°
उत्तर(D)

 12. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी
(A) + 10cm
(B) 10cm
(C) + 100cm
(D) 100cm
उत्तर- (C)

14. निम्नलिखित प्रकाश के रंगों में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिकत है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) बैंगनी
उत्तर-(D)

15. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा
(A) अधिक होती है
(B) कम होती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

16. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?
(A) + 8cm
(B) 8cm
(C) + 16cm
(D) 16cm
उत्तर- (C)

17. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) (A) एवं 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

18. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें सभी
उत्तर- (B)

19. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है
(A) मुख्य फोकस 
(B) वक्रता त्रिज्या 
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक 
उत्तर (D)

20. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकति क्या होगी? 
(A) वास्तविक और उल्टा 
(B) वास्तविक और सीधा 
(C) आभासी और सीधा 
(D) आभासी और उल्य 
उत्तर- (A)

21. किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित में कौन-सा लेंस पसंद करेंगे?
(A) 5cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(B) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(C) 50cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(D) 50cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
उत्तर- (B)

22. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंव का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है
(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

23. अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रतात्रिज्या की होती है
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चौथाई
(D) बराबर
उत्तर- (B)

25. प्रतिबिम्ब का आकार हमेशा वस्तु के बराबर है, तो दर्पण होगा
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) समतल या उत्तल
उत्तर- (C)

26. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) कोई नहीं
उत्तर - (A)

27. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)

28. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं. 
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A)

29. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण 
(C) अपवर्तन कोण
(D) इनमें कोई नहीं 
उत्तर- (A) 

30. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं 
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर-  (B) 

31. दाढ़ी बनाने में कौन न-सा दर्पण उपयुक्त है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई नहीं 


32. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

33. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाईफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

34. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध है अथवा, गोलीय दर्पण का फोकसांतर उसके वक्रता त्रिज्या का कितना गुना होता है
(A) r- 2f
(B) 2
(C) f= r/2
(D) r = f/2
उत्तर- (C)

35. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (B)

36. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
उत्तर-(B)

37. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी
(A) 10cm
(B) 20cm
(C) 5cm
(D) 40cm
उत्तर- ( C )

38. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)

39. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर होता है
(A) u/v
(C) u+ v
(B) uv
(D) v/u 
उत्तर- (D)

40. सरल भुमटी में किसका उपयोग होता है?
(A) अवतल दर्पण 
 (B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस 
(D) उचल लेंस 
उत्तर- (D)

41, "किसी विंव का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब, आभासी, सीधा तथा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
(A) वक्रता केंद्र पर
(B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
उत्तर-(D)

42. एक उगललेस होता हैं
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की पेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) 

43. 1 मीटर वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी कहते हैं 
(A)-1D
(B) 1D
(C) 2D
(D) 1.5D
उत्तर- (B)

44. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

45. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
उत्तर- (D)

46. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उचल
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)

47. 2D क्षमता वाले लेस का फोकसांतर होता है
(A) 20cm
(B) 30cm
(C) 40cm
(D) 50cm
उत्तर- (B)

48. किसी गालीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 cm है, तो उसकी फोकस दूरी होगी 
(A) 50cm
(B) 40cm
(C) 25cm
(D) 10cm
उत्तर- (C)

49. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिन्दु से गुजरेगी?
(A)C
(B) F
(C) P
(D) C और F के बीच से
उत्तर- (B)

50. अगर किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी तथा हो तो - वक्रता त्रिज्या R
(A)f=R/2 
(B) f=2R
(C) f=3R / 2
(D) f= 00 
उत्तर- (A)


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US