पटना। इंटर नामांकन के तहत स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन 27 सितंबर से शुरू होगा। जिन छात्रों ने अभी तक इंटर में नामांकन नहीं लिया हैं, वो स्पॉट नामांकन ले सकते हैं। स्पॉट नामांकन के लिए रिक्त सीटों को बिहार बोर्ड द्वारा 27 सितंबर को जारी किया जायेगा। वोर्ड की मानें तो जिन विद्यार्थियों का चयन तृतीय चयन सूची में भी नहीं हो पाया है, वो स्पॉट नामांकन ले सकते हैं।
इसके अलावा वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन ही नहीं दिया और जिन्होंने ओएफएसएस में चयन होने के पश्चात अभी तक नामांकन नहीं लिया। ऐसे विद्यार्थी भी विभिन्न कॉलेज और स्कूल में इंटर में नामांकन ले सके, इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा 27 से 29 सितंबर तक स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें