1. फसल (Crops) किसे कहते हैं ?
उत्तर – मिट्टी में बीज डालकर खाद एवं सिंचाई की सहायता से आर्थिक रूप से जिन उपयोगी पौधों को उगाया जाता है, उसे फसल कहते हैं, जैसे—धान, गेहूँ, चना, कपास, गन्ना इत्यादि ।
4. कृषि (Agriculture ) किसे कहते हैं ?
उत्तर- फसल उगाने की प्रक्रिया को 'कृषि' कहा जाता है। कृषि के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ? उत्तर- उपजाऊ मिट्टी, बीज, खाद एवं सिंचाई की आवश्यकताएँ होती हैं । बिहार के अधिकतर लोगों की जीविका का साधन क्या है ?
5. बिहार के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर करते हैं
उत्तर - 86%
6.बिहार में मुख्य रूप से कितने प्रकार जाती हैं ?
(i) खरीफ की फसल, (ii) रबी की फसल
(iii) जायद की फसल
7.किस फसल को खरीफ की फसल कहा जाता हैं
उत्तर - जो फसल जून-जुलाई में बोई जाती है अक्टूबर-नवम्बर में काट ली जाती है, वह खरीफ की फसल कहलाती है ।
8.खरीफ की मुख्य फसलें कौन-कौन-सी है
उत्तर – धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा तथा मक्का ।
9.किस फसल को रबी की फसल कहा जाता है ?
उत्तर – जो फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई तथा मार्च-अप्रैल में काट ली है, उसे रबी की फसल कहते हैं ।
10.रबी की मुख्य फसलें कौन-कौन-सी हैं ?
उत्तर – गेहूँ, चना, सरसों, राई , आलू , जौ इत्यादि
11. किस फसल को जायद की फसल कहा जाता है
उत्तर - जो फसल मार्च से जून के समय में बोई एवं काटी जाती है, उसे जायद की फसल कहते हैं ।
12. जायद की मुख्य फसलें कौन-कौन-सी हैं ?
उत्तर – मक्का, ज्वार, जूट, तरबूज और खरबूज । मुख्य फसलों
13.व्यापारिक दृष्टिकोण से बिहार की को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
उत्तर–दो वर्गों में–(i) खाद्यान्न फसलें तथा (ii) नकदी हैं ?
14. बिहार की प्रमुख खाद्यान्न फसलें कौन-कौन-सी हैं
उत्तर – धान, गेहूँ, मक्का, जौ, दलहन इत्यादि ।
15.खाद्यान्न फसल किस फसल को कहा जाता है ?
उत्तर- जिस फसल का उत्पादन भूख मिटाने के उद्देश्य से किया जाता है, फसल कहते हैं ।
16. नकदी अथवा व्यावसायिक फसलें (Cash crops) किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिन फसलों का उत्पादन व्यापार के दृष्टिकोण से किया जाता है, उन्हें नकदी -
अथवा व्यावसायिक फसलें कहते हैं ।
17.बिहार की प्रमुख व्यावसायिक फसलें कौन-कौन-सी हैं ? उत्तर – गन्ना, जूट, तम्बाकू, आलू, तिलहन इत्यादि ।
18. जायद की फसलें बिहार में मुख्य रूप से कहाँ होती हैं ? उत्तर – दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले में । -
19. बिहार के किस क्षेत्र में जूट की सर्वाधिक खेती होती है ? उत्तर – कटिहार एवं पूर्णिया क्षेत्र में । -
20. बिहार के किस क्षेत्र में लीची की पैदावार होती है ?
उत्तर – मुजफ्फरपुर तथा मोतिहारी जिले में ।
21. बिहार के किस क्षेत्र में आम की अच्छी पैदावार होती है ? उत्तर – उत्तरी बिहार तथा भागलपुर में ।
22. बिहार के किस क्षेत्र में केले की अच्छी पैदावार होती है ? उत्तर – हाजीपुर, नौगछिया, सोनपुर तथा मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
23. बिहार के किस क्षेत्र में ईख की सर्वाधिक खेती होती है ?
उत्तर उत्तर-पश्चिम बिहार के सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, भोजपुर इत्यादि ।
24. चावल और गेहूँ के बाद बिहार में सर्वाधिक बोई जानेवाली फसल कौन-सी है ?
उत्तर-मक्का |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें