Bihar intermediate 11th admission starting first merit list today and full information बिहार इंटरमीडिएट जिस विद्यार्थी का इंटर 11वीं में प्रथम चयन सूची फर्स्ट सिलेक्शन लिस्ट में नहीं आया है वह विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण जानकारी इसमें दी गई है इसको शेयर जरूर कीजिए

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
आवश्यक सूचना वैसे विद्यार्थियों के लिए जिनका चयन प्रथम चयन सूची (First Selection List)  में  नहीं हुआ है,
 
चिंता की कोई बात नहीं है First SelecBihar intermediate 11th admission starting first merit list today and full information बिहार इंटरमीडिएट जिस विद्यार्थी का इंटर 11वीं में प्रथम चयन सूची फर्स्ट सिलेक्शन लिस्ट में नहीं आया है वह विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण जानकारी इसमें दी गई है  इसको शेयर जरूर कीजिएtion में नहीं आया तो 2ND का इंतजार करे यदि उसमें भी नहीं आया तो थर्ड सिलेक्शन का इंतजार करें

1. राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इण्टर महाविद्यालय / सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में सत्र 2022 2024 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS (Online Facilitation System for Students) प्रणाली से नामांकन किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु विज्ञप्ति संख्या 104/2022 को समाचार पत्रों में प्रकाशित करते हुए 10वीं कक्षा उतीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक- 22.06.2022 से 30.06.2022 तक OFSS के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे, जिसे बाद में विज्ञप्ति संख्या 108/2022, विज्ञप्ति संख्या 111/2022, विज्ञप्ति संख्या 121/2022 एवं विज्ञप्ति संख्या 126/2022 के द्वारा क्रमशः दिनांक- 01.07.2022 से 05.07.2022, दिनांक- 06.07.2022 से 12.07.2022 एवं दिनांक-23.07.2022 से 27.07.2022 विस्तारित किया गया था, तथा अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि विज्ञापन के माध्यम से बढ़ाते हुए दिनांक 30.07.2022 तक कर दिया गया था। 

2.OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में संकायवार सीट की संख्या एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दिये गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पूर प्रथम चरण में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का निर्माण किया गया है। इस प्रथम चयन सूची का निर्माण निम्नांकित तक

बिन्दुओं के आधार पर किया गया है :x
IV. आरक्षण सम्बन्धी प्रभावी प्रावधान,

V. वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथर्मिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन यथासंभव अपने मूल विद्यालय में

नामांकन हेतु किया जायेगा। यह प्रावधान उस संस्थान में संबंधित सकायवार सीटों की रिक्ति, छात्र के प्राप्तांक एवं आरक्षण कोटी के आधार पर ही मान्य होगा। उदाहूरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा। किन्तु किसी भी महाविद्यालय / संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात् यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान के विद्यार्थियों के इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से सीमित संख्या (अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार) का ही इस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम् सूची में नामांकन किया जाएगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका वह नहीं दिया गया है - बल्कि उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका संस्थान आवंटित किया गया है। संस्थान मेधा क्रम एवं उनके

3. अतः उपरोक्त कंडिका-1 में अंकित तथ्यों के आलोक में समिति द्वारा इण्टर/+2 कक्षा में नामांकन हेतु प्रथम सूची (First चयन Selection List) दिनांक- 11.08.2022 को जारी कर दी गई है, जिसे संबंधित +2 विद्यालय / महाविद्यालय को उनके Login Id पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही +2 विद्यालय / महाविद्यालयों के अलग-अलग संकायों के विषयों का Cut Off Percentage (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के Website पर जारी कर दिया दिया है, जिसे आवेदक समिति के वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

4. उक्त प्रथम चयन सूची (First Selection List) में आपका चयन नहीं हो सका है आपने नामांकन क्योंकि का के लिए जो भी विकल्प (+2 विद्यालाय/महाविद्यालय/ संकाय) भरा था, उनमें से आपके अंक (मार्क्स) एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर आपका चयन आपके द्वारा दिए गए किसी भी विकल्प (Choice) में संभव नहीं हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आप OFSS Portal पर उपलब्ध सभी संस्थानों/ संकायों का प्रथम कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List) देख सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि जिनजिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों/संकायों विकल्प (Choice) आपने भरा था, उन सभी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकायों का कट ऑफ अंक (Cut off marks) आपके अंक से ज्यादा है। 

5. चूँकि आपका चयन प्रथम चयन सूची (First Selection List) में नहीं हुआ है, 

6. अतः आपसे अनुरोध है कि आप 11.08.2022 से 18.08.2022 अपने User ID एवं Password के साथ OFss Portal में Login कर नया विकल्प अर्थात +2 विद्यालय/महाविद्यालय / संकाय भरें, ताकि आपको दूसरी चयन सूची में आपके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर +2 विद्यालय/महाविद्यालय आवंटित किया जा सके। आपको यह भी सुझाव दिया जाता है कि नया विकल्प (Choice) के रूप में किसी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकाय को चुनने / भरने के पहले आप समिति के वेबसाईट को खोल कर विभिन्न +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के अलग-अलग विषयों का प्रथम कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List) अवश्य के बीच आपआपके विकल्प (Choice) के आलोक में द्वितीय चयन 
7.सूची में आपके नाम पर विचार किया जा सके। प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन के बाद द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) प्रकाशित किया जायेंगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी द्वितीय चयन सूची में आवंटित +2 विद्यालय / महाविद्यालय / संकाय में नामांकन ले सकेंगे।
8. यह एक कम्प्यूटर जनित पत्र है, अतः इस पर किसी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US