ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
कामेश्वरनगर, दरभंगा- 846004 ( परीक्षा विभाग )
अधिसूचना
एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड में उत्तीर्ण एवं प्रोन्नत हो वैसे परीक्षार्थियों का स्नातक तृतीय खण्ड ( सत्र 2019-22) परीक्षा-2022 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क Online के माध्यम से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार स्वीकार किये जायेगें :
1. सामान्य शुल्क के साथ
2. सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/- रू०)
15.07.2022 से 25.07.2022 तक 26.07.2022 से 31.07.2022 तक
परीक्षा परिषद् की बैठक दिनांक : 17.09.2021 के कार्यसूची संख्या - 05 के आलोक में छात्रहित एवं कोविड–19 को देखते हुए स्नातक तृतीय खण्ड ( सत्र: 2014-17, 2015-18) के वैसे छात्र / छात्राएँ जिनका स्नातक तृतीय खण्ड के सत्र का अधिकतम समय सीमा समाप्त हो चुका है तथा स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हों, उन्हें सामान्य परीक्षाओं के साथ आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का एक मौका दिया जाता है।
यह अंतिम रूप से एक विशेष मौका इस सत्र के साथ दिया जा रहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 500/- (पाँच सौ रूपया) विशेष शुल्क के साथ दिनांक : 15.07.2022 से 25.07.2022 तक सामान्य विलम्ब शुल्क (निर्धारित शुल्क + 500/- + 30/-) के साथ दिनांक : 26.07.2022 से 31.07.2022 तक परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।
सभी छात्र/छात्राऐं Online के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देगें।
प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देगें। साथ ही यदि छात्र / छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे।
ज्ञापांक -X0/10635-10734|22
माननीय कुलपति महोदय के आदेश से, ह० /परीक्षा नियंत्रक दिनांक :13/07/22
1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा ।
2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति कुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र - कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप–परीक्षा नियंत्रक (प्रथम), लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा।
3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा) / लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
4. प्रभारी, पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बजगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश-पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ ।
5.RMS., Lucknow को इस आशय के साथ कि वे दिनांक : 15.07.2022 से विश्वविद्यालय के वेबसाईट
www.lnmu.ac.in पर परीक्षा प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध करा दें।
6. विकास पदाधिकारी, लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के बेवसाईड पर अपलोड करने की कृपा करें ।
Are & 13.7.22
सचिउपरीक्षा नियंत्रक 13.70200
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें