Bihar Inter/Matric Scholarship 2022: बिहार विद्यालय से इंटर/मेट्रिक पास छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप राशी मिलने को लेकर बहुत ही अच्छी खबर हैं. वैसे बालिका छात्रा जो इंटर/ 12वी/10वी परीक्षा वर्ष 2022 में उतीर्ण किये हैं. उन सभी के लिए 25000/10000 रूपये स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए सुचना जारी कर दिया गया हैं. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सभी 12वी पास छात्राओं को जल्द स्कॉलरशिप राशी प्रदान की जाएगी. इसलिए वैसे छात्र जो मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रूपये का राशी पाना चाहते हैं. कैसे मिलेगा, और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या एवं अन्य जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं | और जो विद्यार्थी में1st दसवीं प्रथम और 2nd में आए हैं
उनको भी स्कॉलरशिप राशि मिलेगा इसलिए सभी विद्यार्थी जैसे ही नोटिफिकेशन अपलोड किया जाएगा फौरन साइबर कैफे समझा करो ऑनलाइन अप्लाई करवाएं तथा जो जो डॉक्यूमेंट आपको लगेगा इसमें सब बताया गया है विस्तारित रूप से बताया गया हैयदि आपने भी 2022 में इंटर पास किया हैं तो, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना स्कॉलरशिप आवेदन करने से पहले पुरे नोटिस को पढ़ लें. जैसे ही इसके लिए विभाग के तरफ से आवेदन शुरू किये जाएंगे इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दी जाएगीइंटर परीक्षा 2022 में उतीर्ण सभी छात्राओं के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं. की अब इन सभी को 25000 रूपये स्कॉलरशिप मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता पहले यह स्कॉलरशिप राशी मात्र 10000 रूपये थी.
लेकिन विभाग द्वारा जारी किये गये नए नोटिस में यह साफ-साफ़ बताया गया हैं की 2022 में इंटर पास सभी अविवाहित बालिका को 25000 रूपये स्कॉलरशिप
इन सभी छात्राओं को मिलेगा मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजाना का लाभ
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल उन्ही छात्राओं को मिलेगा जो बिहार राज्य की स्थाई निवासी हैं |
- इस योजना का लाभ केवल बिहार के कुवारी लड़कियों को ही दिया जायेगा |
- छात्रा वर्ष 2022 इंटर/ 12वी 10वी परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजो का होना अनिवार्य हैं.
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक
- 12वी मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- और ईमेल आईडी इत्यादि
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए विभाग द्वारा फिलहाल सिर्फ नोटिस जारी की गई हैं. इसके लिए जल्द ही आवेदन शुरू की जाएगी. जैसे मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू की जाएगी इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दी जाएगी |
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( स्नातक ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! आवेदक का आवेदन महाविद्यालय के माध्यम से स्वीकृत नहीं किया जायेगा ! विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है
- GUIDELINES FOR UPDATING STUDENT BANK DETAILS [ PASSED IN YEAR 2022
- Before filling online Application Form students are required have following documents
- 1. Bank Account should be on the name of the student . Bank Account should be active.
- 2. Aadhaar No. Of Student
- 3. Mobile No. Registered On Either Student Or Family Member. Active Mobile No. Has Been Registered for Further Future Contact.
- 4. Bank Account will be accept only for Bihar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें