CTET 2022 official notification 15 July 2022 में सीटेट का फॉर्म अप्लाई करने वाले हैं हो जाइए तैयार

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

     

Important Dates

  • Short Notice Released : 15/07/2022
  • Application Begin : Notified Soon
  • Last Date for Registration : Notified Soon
  • Last Date Fee Payment : Notified Soon
  • Exam Date CBT : December 2022
  • Admit Card Available : Before Exam
  • Answer Key Available : After Exam
  • Result Declared : Notified Soon

Application Fee

  • General : 650/-
  • EWS / OBC : 600/-
  • SC / ST / PH : 550/-
  • Pay the Examination Fee Through E Challan Offline Mode or Pay the Exam Fee Through Online Debit Card, Credit Card or Net Banking Fee Mode

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार को CTET परीक्षा Qualify करना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना उम्मीदवार नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे। CTET 2022 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। CTET की परीक्षा में कुल 150 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
कक्षा 1 से 5 के लिए
A. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
B. पर्यावरण पर्यावरण
C. गणित 
D. भाषा हिंदी उर्दू बंगाली तेलुगु इत्यादि
कक्षा 6 से 8 तक के लिए
A. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
B. सामाजिक विज्ञान
C. गणित या विज्ञान
D. भाषा हिंदी उर्दू बंगाली तेलुगु इत्यादि
फिलहाल अभी तक सीबीएसई की तरफ से CTET 2022 नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक तौर पर कोई तारीख घोषित नहीं की गई है, इसलिए CTET exam 2022 के नोटिफिकेशन कब जारी होगा यह स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, जानकारी के अनुसार, CTET Exam के लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई, 2022 तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। CTET exam 2022 से जुड़े किसी भी अपडेट आप लोगों को मिलता रहेगा 
CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमें पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं, इसके साथ ही दूसरा पेपर उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार Primary और Upper Primary दोनों प्रकार की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें दोनों पेपर यानी कि पेपर 1 और पेपर 2 में शामिल होकर दोनों पेपर qualify करने होंगे।
सामान्य तौर पर CTET की परीक्षा दो सत्रों यानी कि जुलाई और सितंबर के महीनों में आयोजित की जाती है। जुलाई महीने में आयोजित होने वाली CTET परीक्षा के लिए मार्च के महीने में ही ऑफिसियल वेबसाइट पर Notification जारी कर दिया जाता है और सितंबर में होने वाली परीक्षा के लिए जुलाई महीने में Notification जारी किया जाता है। हालांकि इस साल  (CBSE) द्वारा आवेदन फॉर्म जारी करने में देरी हुई है। कुछ समय के अंतराल पर CBSE Board के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए Notification जारी होते रहते हैं।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्त होने के लिए CTET Scorecard का होना अनिवार्य है। CTET Exam साल में दो सत्रों में आयोजित किया जाता है और इस परीक्षा के लिए परीक्षा से कुछ महीनों पहले ही Notification जारी कर दिया जाता है। CTET परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट जो इस प्रकार है www.ctet.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।
CTET की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहले सीटीईटी परीक्षा के Scorecard की वैधता केवल सात वर्ष तक थी और वैधता समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देनी पड़ती थी, लेकिन अब CTET Scorecard की वैधता जीवनभर रहेगी। जल्द ही CTET Exam 2022 के लिए notification जारी किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
जैसे कि हम जानते हैं विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर अलग-अलग तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। केंद्रीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा (CTET Exam ) कराया जाता है। CTET का पूरा नाम Central Teacher Eligibility Test होता है 
अधिक जानकारी के लिए आप CTET के वेबसाइट पर भी जा सकते हैं
https://ctet.nic.in/
Mere WhatsApp per judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/Ea9eICzjzyf0SV8qXS7rt0


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US