डीएलएड में दाखिले के लिए आवेदन अब
10 सितम्बर तक
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने राज्य के डाइट,
बाइट और पीटीईसी में डीएलएड सत्र
021-23 में दाखिले को ऑनलाइन
Mवेदन की तिथि 10 सितम्बर कर दी
है। आवेदन 18 अगस्त से ही चल रहा
है और इसे 1 सितम्बर तक चलना था।
शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ.
विनोदानंद झा ने तिथिबढ़ाने को लेकर
सोमवार को सभी संबंधित संस्थानों के
गार्यों को निर्देशजारी किया है। इसके
नामांकन के कैलेंडर को भी
निदेशक ने संशोधितकर जारी किया है।
अब अंतिम मेधा सूची 6 अक्टूबर तक
जारी होगी। 3 नवम्बर तक नामांकन
होंगे और 8 नवम्बर से सभी संस्थानों में
ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं का
संचालन आरंभ हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें