उत्तर::- जल की उपस्थिति में अम्ल में H+ बनते हैं अम्लों के अणुओं से H+ आयन का पृथक्करण जल की अनुपस्थिति में नहीं हो सकता है
HCI +H2O-----H3O+ CI-
अतः की अनुपस्थिति में अम्ल का अम्लीय व्यवहार नहीं होता है
प्रशन:: - धोबिया सोडा एवं बेकिंग सोडा में अंतर स्पष्ट करें
प्रशन्न::- प्लास्टर ऑफ पेरिस का आणविक सूत्र लिखें इसका उपयोग क्या-क्या होता है
उत्तर::- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट हेमि हाइड्रेट है इसका सूत्र
CaSO4.1/2H2O
प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग
1. इसे सांचे खिलौने सिरेमिक बर्ततन आदि बनाने मेंं प्रयुक्त किया जाता है
2. सजावटी सामान मूर्तियां आदि इससे बनाए जाते हैं
3. अस्पतालों मेंं doctor के के द्वारा हड्डिया जोड़ने मेंं काम आती हैं
4. घरों में दीवार छत को क्षमता तथा डिजाइन बनानेेे के लिए प्रयोग किए जातेे हैं
5. अग्निशमन संबंध साम्रगी से तैयार की जाती है
6. प्रयोगशालाा में गैसों का रिसाव इसे रोका जाताा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें