बिहार बोर्ड नोटिफिकेशन पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कीजिए https://chat.whatsapp.com/Ea9eICzjzyf0SV8qXS7rt0
1. गोलीय दर्पण क्या है? एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है तो इसकी फोकस दूरी क्या है ?
उत्तर : गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ अंदर की ओर या बाहर की ओर वक्रित होता है। जिस दर्पण का परावर्तक पृष्ठ अंदर की छोर (केंद्र) वक्रित होता है उसे अवतल दर्पण कहते हैं। जबकि जिसका परावर्तक सतह बाहर की ओर वक्रित हो उसे उत्तल दर्पण कहते हैं।
यहाँ R = 20cm, f = ?
R 20 = f = = 10cm Ans.
2. स्वच्छ आकाश का रंग नीला क्यों होता है ?
उत्तर : वायुमंडल में वायु के कण बहुत छोटे आकार के होते हैं। वे दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्घ्य की अपेक्षा नीले रंग के कम तरंगदैर्घ्य के प्रकाश को प्रकीर्णित करते हैं जिस कारण साफ आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है।
3. किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है ?
किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित बातों पर निर्भर करती है
(i) चालक की लंबाई पर अर्थात् Roc l इस प्रकार, R = p
(ii) चालक के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल पर अर्थात् Roc
(iii) चालक के प्रतिरोधकता पर अर्थात् Rax p
4. विद्युत मोटर में विभक्त वलय की क्या भूमिका है?
उत्तर : विद्युत मोटर में विभक्त वलय एक दिक्परिवर्त्तक का कार्य करता है। कुण्डली के प्रत्येक आधे घूर्णन के बाद यह विभक्त-वलय धारा की दिशा को पुनः वापस कर देती है तथा कुण्डली को एक समान रूप में घूर्णन के लिए प्रेरित करती है।
5. ओम के नियम को लिखें।
उत्तर : अचर ताप पर किसी चालक से प्रवाहित धारा (I) चालक के सिरों के बीच के विभवांतर (V) के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् V a / इसे ही ओम का नियम कहते हैं।
6. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए
(a) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट जिंक नाइट्रेट → + सिल्वर
(b) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन
उत्तर : (a) Cu + 2AgNO3 → Cu (NO3) 2 + 2Ag
(b) 2Na + 2H2O → 2NaOH + H2
7. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय होता है। क्यों ?
उत्तर : सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में OHT आयन की सांद्रता H' की अपेक्षा अधिक होती है। अतः इसका जलीय विलयन क्षारीय होता है।
8. कार्बन मुख्यतः सहसंयोजक यौगिक क्यों बनाता है ?
उत्तर : चूँकि कार्बन की संयोजकता 4 है। अतः (a) इलेक्ट्रॉन खोकर या (b) चार इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं बना सकता। अतः यह इलेक्ट्रॉन की साझेदारी कर सहसंयोजी बंध बनाता है।
9. वन संरक्षण हेतु क्या कदम आवश्यक हैं ?
उत्तर : वन संरक्षण हेतु आवश्यक कदम है–
(i) निश्चित रूप से प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना एवं
(ii) उसे सदा संरक्षित करना ।
10. सावुनीकरण क्या है? यह एस्टरीकरण से किस प्रकार भिन्न है ?
उत्तर : साबुन उच्च अणुभार वाले कार्बनिक वसीय अम्लों के सोडियम या पोटैशियम लवण है। साबुनीकरण की क्रिया में वनस्पति तेल या वसा एवं कॉस्टिक सोडा या कॉस्टिक पोटाश के जलीय घोल को गर्म करके रासायनिक प्रतिक्रिया द्वारा साबुने का निर्माण होता है एवं ग्लिसरॉल मुक्त होता है।
एस्टरीकरण में अम्ल तथा अल्कोहल से अभिक्रिया द्वारा एस्टर तथा जल बनते हैं। उदाहरणस्वरूप ऐसीटिक अम्ल एवं एथिल अल्कोहल की अभिक्रिया से एस्टर एथिल एसीटेट का बनना ऐस्टरीकरण है।
11. स्तंभ-I एवं स्तंभ-II का मिलान करें
स्तंभ I (i) बेकिंग सोडा (ii) धोने का सोडा (iii) ग्लोबर लवण (iv) नीला थोथा (v) जिप्सम (a) CaSO4-2H20 (b) CuSO45H 20 (c) NaHCO3. (d) Na2 CO3 10H 20 (e) Na2SO4 - 10H2O स्तंभ-II .
उत्तर : (i) - (c): (ii) – (d): (iii) – (e); (iv) – (b); (v) –– (a)
12. मानव में परिवहन तंत्र के घटक कौन-कौन से हैं? किन्हीं दो घटकों के कार्य लिखें।
उत्तर : मानव में परिवहन तंत्र के घटक हैं – (i) हृदय (ii) शिरा एवं धमनियाँ (iii) रक्त । -
(ii) शिरा एवं धमनियाँ - शिरा से अशुद्ध रक्त एवं धमनी
13. उत्सर्जन की परिभाषा दें। उत्सर्जी पदार्थ क्या हैं? शुद्ध रक्त प्रवाहित होती हैं।
उत्तर : सजीवों के शरीर से उपापचय के समय बने हुए या विमुक्त हुए ठोस, द्रव अथवा गैसीय अपशिष्टों को जीवधारी के शरीर से बाहर निकालने या त्यागने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं। मल, यूरिया, अमोनिया, अमोनिक अम्ल आदि उत्सर्जी पदार्थ हैं।
14. जंतुओं में रासायनिक समन्वय कैसे होता है ?
उत्तर : जंतुओं में अंत: स्रावी ग्रंथियाँ विशेष रसायन उत्पन्न करती हैं। ये रसायन या हॉर्मोन जंतुओं को सूचनाएँ संचरित करने के साधन के रूप में प्रयुक्त होते हैं। अधिवृक्क ग्रंथि से स्रावित एड्रीनलीन हॉर्मोन सीधा रुधिर में स्रावित होता है और शरीर के विभिन्न भागों तक पहुँच जाता है। ऊतकों में विशिष्ट गुण होते हैं जो अपने लिए आवश्यक हॉर्मोनों को पहचान कर उनका उपयोग बाहरी या भीतरी स्तर पर करते हैं। विशिष्टीकृत कार्यों को करने वाले अंगों से समन्वय कर ये हॉर्मोन अपना विशिष्ट प्रभाव दिखा देते हैं।
15. अलैगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन के क्या लाभ हैं ?
उत्तर : लैंगिक जनन अग्रलिखित कारणों से अलैंगिक
(i) लैंगिक जनन में नर और मादा से प्राप्त होनेवाले नर युग्मक और मादा युग्मक के निषेचन से लैंगिक जनन होता है चूँकि ये दो भिन्न प्राणियों से प्राप्त होते हैं इसलिए संतान विशेषताओं की विविधता को प्रकट करते हैं।
(ii) लैंगिक जनन से गुणसूत्रों के नए जोड़े बनते हैं। इससे विकासवाद की दिशा को नए आयाम प्राप्त होते हैं। इससे जीवों में श्रेष्ठ गुणों के उत्पन्न होने के अवसर बढ़ते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें