केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की. अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. इस संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम होगा: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 सितंबर से जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के 15 वें संस्करण का आयोजन सीबीएसई द्वारा आयोजित कराया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में होगी. बता दें कि देश भर में कुल 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी.C
TET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क
CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए जमा करने होंगे वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी / एसटी/ दिव्यांग उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे वहीं दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
CBSE CTET 2021: आवेदन कैसे करें
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट "ctet.nic.in" पर जाएंअप्लाई ऑनलाइन सेशन पर क्लिक करेंशुल्क का भुगतान करें और जमा करेंपीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी
CBSE हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की योग्यता परीक्षा CTET का आयोजन ऑफलाइन मोड में करता है. इस साल से परीक्षा के मोड में बदलाव करते हुए इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा देनी होगी. बोर्ड का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने से प्रक्रिया में तेजी आएगी.सीबीएसई ने जुलाई 2021 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में संशोधन के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कम तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ, आवेदन, समस्या-समाधान, तर्क और महत्वपूर्ण सोच का आकलन करने के लिए प्रश्न पत्र विकसित किए जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें