I am Md Nezamuddin sir ( M.A , D.ed, C TET Computer Science, Telecom, Present 👉 (Government of Biha)r BPSC Teacher
11years Experience Teacher)
मैं मो निजामुद्दीन सर मेरा क्वालिफिकेशन (Qualification) M.A. D.ed, Computer,है मैं 2011 से अभी तक पढ़ा रहा हूं कक्षा पहली से दसवीं और ग्रेजुएशन तक मैं अपने कोचिंग में एनसीईआरटी (NCERT) (National Council of Educational Research and Training) से ही पढ़ाते आ रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं एनसीआरटी का सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण और विश्वासी होता है और बिहार सरकार के द्वारा भी एनसीआरटी से ही प्रत्येक वर्ष प्रश्न पूछे जाते हैं
विद्यार्थियों जैसा कि आप सब एनसीआरटी पुस्तक के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं वही एनसीआरटी पुस्तक आप लोगों के बीच मैं लेकर आने वाला हूं और मैं उम्मीद कि मेरी पढ़ाई से आप लोग अपने मुकाम पर जरूर जाइएगा और मैं बता दूं मैं पूरा दिन पूरी तरह से व्यस्त रहता हूं क्योंकि मेरा पढ़ाने के साथ-साथ छोटा मोटा बिजनेस भी है जैसे रॉयल्स रेडीमेड मुरिया और लोआम दोनों जगह ब्रांच है, रॉयल्स साइबर कैफे लोआम, रॉयल्स प्रिंटिंग प्रेस लोआम, रॉयल स्टेशनरी लोआम, फिर भी मैं आप लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने जा रहा हूं ताकि आप अपनी मंजिल पर बिना कोचिंग किए हुए कोई भी परीक्षा में सफल हो जाए
धन्यवाद
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें